नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर विवादास्पद टिप्पणी की। केजरीवाल ने कहा, ''मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है, लेकिन पांडे जी को नाचना नहीं आता, काम करना आता है। इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना।'' केजरीवाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। यहां से आप ने दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया है।